सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित डी ए भी पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 10वी और 12 बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।10वी बोर्ड मे छात्रा अभिप्सा विश्वास बागची 477(95.40%)अंक लाकर स्कूल टाँपर रही।दुसरे स्थान पर छात्र जयंत सिंह,एवं तीसरे स्थान पर छात्रा स्वाति श्रिया साहू रही।दसवीं बोर्ड मे 60विद्यार्थी परीक्षा मे शामिल हुए थे।12वी बोर्ड विज्ञान संकाय मे शीतल गुप्ता 410(82%)अंक लाकर स्कूल टाँपर बनी ।दुसरे स्थान पर छात्रा आरती मुंडा एवं तीसरे स्थान पर छात्र मो.इनायत कुरैशी रहे।
वाणिज्य संकाय मे छात्रा हासीबा खातून 426(85.20%)अंक लाकर स्कूल टाँपर रही।दुसरे स्थान पर छात्र प्रिंस कुमार सिंह एवं तीसरे स्थान पर छात्र आदित्य अग्रवाल रहे। सभी सफलता प्राप्त करने छात्र-छात्राओं को डी ए भी पब्लिक स्कूल की प्राधानाचार्या श्रीमती राजश्री महापात्रो शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।अभिभावकों नै परीक्षा परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसका श्रेय शिक्षक शिक्षिकाओं पर जाता है।उनके लगन से ही बेहतर परीक्षा परिणाम आते है।