सोशल संवाद/डेस्क : लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00
तिरुवनंतपुरम का पास परसेंटेज सबसे ज्यादाआज घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजों में, तिरुवनंतपुरम में पास परसेंटेज 99.91 फीसदी के साथ सबसे अधिक है, इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई में क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है।