---Advertisement---

CBSE: सीबीएसई ने आधे दर्जन से अधिक शहरों में खोल दिए रीजनल ऑफिस

By Annu kumari

Published :

Follow
cbse

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क: सीबीएसई क्षेत्रीय काम-काज के लिए कई ऑफिस विभिन्न राज्यों में भी खोले गए हैं. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कई राज्यों के प्रमुख जिलों में सीबीएसई रीजनल ऑफिस खोले जाने की सूचना जारी की है. इनमें से कुछ ऑफिस में काम शुरू भी हो गया है, वहीं कुछ में सितंबर तक शुरू होने की संभावना है. राज्यों में सीबीएसई रीजनल ऑफिस खुल जाने से स्टूडेंट्स और स्कूलों के कई काम आसानी से पूरे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें; ‘बिग बॉस 19’: माइक टायसन और अंडरटेकर की एंट्री से धमाका, 24 अगस्त से शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विभिन्न जिलों के 7 प्रमुख शहरों में नए रीजनल और सब-रीजनल ऑफिस स्थापित किए हैं. इनके खुल जाने से स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. सीबीएसई के रीजनल ऑफिस रिजल्ट से लेकर एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का काम करते हैं. अब सीबीएसई के रीजनल ऑफिस का दायरा बढ़ा है तो स्टूडेंट्स और अभिभावक अपने स्कूल या घर की लोकेशन के पास के रीजनल ऑफिस में जाकर काम करवा पाएंगे.

गुरुग्राम और लखनऊ रीजनल ऑफिस 1 सितंबर 2025 से संचालित होंगे. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए रायपुर रीजनल ऑफिस 22 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है. रांची रीजनल ऑफिस झारखंड के सभी जिलों के लिए 22 अगस्त 2025 से कार्यरत है. त्रिपुरा के लिए अगरतला सब-रीजनल ऑफिस 15 सितंबर 2025 से शुरू होगा. अरुणाचल प्रदेश के लिए ईटानगर सब-रीजनल ऑफिस 22 अगस्त 2025 से कार्यरत हो चुका है. सिक्किम के लिए गंगटोक सब-रीजनल ऑफिस 22 अगस्त 2025 से कार्यरत हो गया है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---