December 22, 2024 12:00 pm

रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड में पर्यावरण दिवस का उत्सव: पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी

सोशल संवाद/डेस्क : रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट -5 में 5 जून बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण, पर्यावरण चित्रांकन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया जिसमें कंपनी के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, और नवीकरणीय ऊर्जा के ऊपर चर्चा की गई।

इस अवसर पर ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शक्ति सेनापति ने कहा कि हमारी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है, और हमें अपने हर कदम में इसे ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण दिवस को एक सामाजिक उत्सव के रूप में मनाने आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने ESG (पर्यावरण, सामाजिक, और प्रबंधनीय) मूल्यों पर भी जोर दिया, जिससे सामाजिक और पर्यावरण जागरूकता में भी बढ़ावा मिलेगा । कार्यक्रम को कंपनी के कचन चौधरी, कृष्ण कुमार झा, अनूप कुमार, जीवन सुदादे आदि ने भी सम्बोधित किया।

धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख सत्यरंजन खटुआ ने दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में EHS हेड नवीन सिन्हा, आदित्य प्रकाश, पुष्कर आनंद ने मुख्य भूमिका अदा की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिनेश प्रसाद, संदीप बल, अभिजीत झा, भवेंद्र झा, देबाशीष नायक, सेंगेल सरेन, सिद्धार्थ चटर्जी, मुहम्मद ग़ौस, इसरार अहमद, राहुल कुमार, रोहित कुमार, रविंद्र यादव, धर्मवीर कुमार, प्रदीप बिस्वास, रवि रंजन कुमार, बप्पा भट्टाचर्जी एवं काफी संख्या में कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर