राजनीति

हरियाणा सरकार की गरीबों को मकान देने की मांग को केंद्र सरकार ने नामंजूर किया : डॉ. सुशील गुप्ता

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने गरीबों को आवास मुहैया न कराने के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर सरकार गरीबों को अपना मकान मुहैया कराने में विफल रही है। प्रदेश सरकार की 40 हजार गरीबों को मकान देने की मांग को केंद्र सरकार ने लगातार दूसरे साल भी नामंजूर कर‌ दिया। 40 हजार बेघर तो केवल आंकड़ों में है, इसके अलावा हरियाणा में लाखों परिवार ऐसे हैं जो बिल्कुल बेघर हैं। जिनको भाजपा सरकार की आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरियाणा में 1 लाख 68 हजार लोगों ने आवेदन किया। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 3 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। लेकिन भाजपा सरकार आज तक एक भी फ्लैट और प्लॉट देने में कामयाब नहीं हुई। हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार से 2022-23 और 2023-24 में लगातार 20-20 हजार मकानों की मांग की। लेकिन केन्द्र सरकार ने दोनों बार हरियाणा सरकार की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि गरीबों को मकान देने का सपना दिखाना केवल जुमला साबित हुआ। हरियाणा सरकार वादे करती है, जुमले छोड़ती है लेकिन काम नहीं करती। हरियाणा में न तो ग्रामीण क्षेत्र में मकान मिल पाए और न शहरी क्षेत्र में मकान मिल पाए। हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना दोनों पूरी तरह से विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि जुमलेबाजी बंद करके मकान मिलने का इंतजार कर रहे गरीबों को मकान दें। ताकि बेघर गरीब लोगों के सिर पर छत हो सके।  

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने हमेशा ही गरीबों और बेसहारा लोगों के साथ ज्यादती करने का काम किया है। पिछले 9 सालों में खट्टर सरकार की एक भी योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। किसानों पर कर्ज तिगुना बढ़ चुका है। महंगाई के कारण आम जनता का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में गरीब लोगों को आवास योजना का लाभ न देकर कर केंद्र सरकार उनके साथ ज्यादती कर रही है।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में ओरिएंटेशन डे के द्वारा नव नामांकित छात्रों का स्वागत किया गया

सोशल संवाद /आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मे 27 नवंबर 2024 को…

8 hours ago
  • राजनीति

मेरे विकास कार्यों पर धार्मिक दुष्प्रचार पड़ा भारी – बन्ना गुप्ता

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने चुनाव परिणाम…

9 hours ago
  • राजनीति

सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में पटमदा क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया

सोशल संवाद / डेस्क : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में नियम 377…

9 hours ago
  • समाचार

पत्नी और उसके प्रेमी सहित पांच के खिलाफ न्यायालय ने संज्ञान लिया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर की एक अदालत ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित…

9 hours ago
  • समाचार

लड्डुओं से तौले गये सरयू राय, कहाः अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करेंगे

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय का बुधवार को…

11 hours ago