October 13, 2024 1:55 pm

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन, राज्य सरकार की उड़ी नींद

चंपाई सोरेन

सोशल संवाद /रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाईगर के नाम से मशहूर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते रविवार को दिल्ली पहुंचे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले के इस घटनाक्रम ने झारखंड सरकार की नींद उड़ गयी है.

रात में सड़क मार्ग से कोलकाता पहुंचे चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन शनिवार की रात को सड़क मार्ग से से झारखंड से पश्चिम बंगाल  की राजधानी कोलकाता  गए और रात में वहीं ठहरे. रविवार (18 अगस्त) को कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं.

पत्रकारों से बोलते रहे चंपाई सोरेन – हमें कुछ नहीं पता

इसके पहले शनिवार को चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से कहा था कि वह यहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके पाला बदलने की चर्चा तेज है, तो उन्होंने कहा कि क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता. यह पूछने पर कि खबर है कि आप अपने समर्थकों के साथ किसी अन्य दल में शामिल होने वाले हैं, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि हमको कुछ नहीं पता.

हम जहां हैं, अभी वहीं हैं – चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि क्या सच है, क्या झूठ है, मुझे कुछ नहीं पता. हम जहां हैं, अभी वहीं हैं. यह पूछने पर कि लोबिन हेम्ब्रम ने कह दिया है कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं और आप भी ऐसा ही करने वाले हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कुछ भी नहीं मालूम. हम जहां पर हैं, वहीं पर हैं. ठीक है, बाद में बात करेंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी