October 15, 2024 2:58 am

चंपाई सोरेन ने JMM के प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से दिया इस्तीफा

चंपाई सोरेन ने JMM के प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से दिया इस्तीफा

सोशल संवाद / डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार शाम को झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्‍यता व सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्होंने  JMM के प्रमुख शिबू सोरेन को त्याग-पत्र संबोधित किया और लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा उन आदर्शों से भटक गया है जिनके लिए उन्होंने और अन्य कार्यकर्ताओं ने आपके मार्गदर्शन में संघर्ष किया था।  उन्होंने लिखा, मैं जेएमएम की मौजूदा नीतियों और कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने को विवश हूं।

यह भी पढ़े : चंपाई सोरेन पर स्पेशल ब्रांच के 2 ऑफिसर रख रहे थे नजर, हो सकता है फोन भी हो रहा था ट्रैपः हिमंता विस्वा सरमा

चंपाई सोरेन ने यह भी कहा है कि बीते दिनों के घटनाक्रम से मुझे काफी पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा रहा है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं। मौजूदा वक्त में आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें। इससे मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे चंपई सोरेन को JMM के द्वारा उस वक्त मुख्यमंत्री बनाया गया था जब हेमंत सोरेन गिरफ्तार हुए थे। वही उनके जेल से निकलते ही चंपई सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था। माना जा रहा है इसके बाद से ही चंपाई सोरेन पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने मुझे सम्‍मान नहीं दिया। अपनी ही पार्टी के सभी पदों से मैंने दुखी होकर इस्‍तीफा दे दिया है।

इसके बाद चंपाई सोरेन अब भाजपा का दामन थामने को तैयार हैं। हाल ही में चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस बैठक में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे। चंपाई सोरेन ने मंगलवार को कहा था कि वह आदिवासी पहचान को बचाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी