सोशल संवाद/डेस्क : भारत ने चैंपियंस ट्राफी २०२५ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया.टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हराया.न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए . टीम इंडिया को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला था. उसके जवाब में 49 ओवरों में जीत दर्ज कार ली.
भारत की यह जीत एतिहासिक रही.टीम इंडिया फ़ाइनल में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए.टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत का अनोखा रिकार्ड बना दिया भारतीय टीम किसी वेन्यु पर बिना हार के लगातार सबस ज्यादा मैच जितने के मामले में टॉप पर पहुच गई है. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्राफी का ख़िताब जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है.भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो दो बार ये ख़िताब जीते है भारत ने २०१३ और २०२५ में चैंपियंस ट्राफी की ख़िताब अपने नाम किया. टीम इंडिया का इतिहास रचते हूए रोहित शर्मा ने फ़ाइनल में 76 रनों की पारी खेली और मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता भारत तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया.इसके पहले भारत ने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी कि कप्तानी में यह खिताब जीता था और इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतकर इतिहास रच दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले देश
- भारत- 2002 (संयुक्त विजेता), 2013, 2025
- ऑस्ट्रेलिया- 2006, 2009
- न्यूजीलैंड- 2002
- पाकिस्तान- 2017
- साउथ अफ्रीका- 1998
- श्रीलंका- 2002 (संयुक्त विजेता)
- वेस्टइंडीज- 2004