सोशल संवाद / डेस्क : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. 1 जुलाई से रेलवे अपने रिजर्वेशन चार्ट से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव करने जा रही है. आप का टिकट कनफर्म हुआ है कि नहीं. ये अब 4 नहीं बल्कि 8 घंटे पहले चल जाएगा. जी हां. ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : SBI में 2964 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
पहले ये चार्ट ट्रेन निकलने के 4 पहले निकाला जाता था.. इस नए नियम से यात्रियों को ये पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा. ये ही नहीं दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा.
ये ही नहीं रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या फिर एप के जरिए तत्काल बुकिंग कर पाएंगे. और तो और अब अपनी पसंद की सीट भी आप चुन सकते हैं..