November 9, 2024 12:58 pm
advertisement

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की अध्यक्ष छुटनी महतो ने भोलाडीह में किया गया कंबल भेंट

advertising

सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति के द्वारा आज पद्म श्री छुटनी महतो के गांव भोलाडीह में ग्रामीणों के बीच  कंबल भेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन समिति की अध्यक्ष पद्म छुटनी महतो जी ने उन महिलाओं के बीच कंबल भेंट किया जिन को डायन के संदेह में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है और जो अपने जीवन में संघर्षरत हैं। अपने संबोधन में छुटनी जी ने कहा कि व्यक्ति का सशक्तिकरण उसके जागरूकता और वैचारिक सबलता पर निर्भर करता है।

उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को  सोच विचार करके खरीदारी करने की सलाह दी। छुटनी जी ने हर पंचायत में जाकर ग्राहक के अधिकार और उनके कर्त्तव्य पर जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर ,पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख श्रीमती सरिता सिंह , सह प्रमुख श्रीमती सुकृति बनर्जी, महिला आयाम की सक्रिय सदस्या और उद्यमी सोमा बनर्जी जी की उपस्थिति रही।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ