October 5, 2024 10:16 pm

गोविंदपुर में नाई समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि में भूमि पूजन संपन्न

गोविंदपुर में नाई समाज के सामुदायिक भवन

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: जमशेदपुर में नाई समाज के उत्थान एवं विकास हेतु एक सामुदायिक भवन की बहुत पुरानी मांग थी ,जिसे देखते हुए जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने पहल करते हुए छोटा गोविंदपुर में नाई समाज के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन करवाया था ।

आज उक्त भूमि पर भूमि पूजन कर पूरे विधि विधान से आवंटित भूमि को नाई समाज को दिया गया ।ज्ञात हो की  गोविंदपुर , टेल्को, राहरगौड़ा, बारीगोडा में नाई समाज के लोग भारी संख्या में निवास करते हैं।

यह भी पढ़े :आरसेटी ट्रेनिंग में दस दिवसीय बकरी पालन एवं मुर्गी पालन प्रशिक्षण संपन्न

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पूरे जमशेदपुर स्तर पर नाई समाज के विकास, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोई सामुदायिक भवन निर्माण नहीं था इसे देखते हुए गोविंदपुर में खाता संख्या 265 प्लॉट संख्या 694 में अंचलाधिकारी के द्वारा 10 डिसमिल जमीन आवंटित किया गया था ।आज पूरे विधि विधान के साथ सामुदायिक भवन के लिए आवंटित भूमि को भूमि पूजन कर समाज को दिया गया। उन्होंने कहा की मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और सभी जाति का संतुलित विकास ही बेहतर समाज की स्थापना कर सकते है।

स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में नाई समाज की वर्षो पुरानी मांग  जिसे आज विधायक मंगल कालिंदी के सहयोग से पूरा किया जा रहा है, इसको लेकर इस क्षेत्र के तमाम नाई समाज के लोग बहुत आभार वयक्त करते है।

इस अवसर पर नाई समाज के स्थानीय अध्यक्ष राजू ठाकुर, सचिव उमेश ठाकुर, महेंद्र ठाकुर,बालाजी भगत,रवि चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी