---Advertisement---

जेवियर पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर लैब का उदघाटन पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार के द्वारा किया गया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जेवियर पब्लिक स्कूल में आधुनिक तकनिक से युक्त कंप्यूटर लैब का उदघाटन पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार के द्वारा किया गयाl विद्यालय में कंप्यूटर लैब पूर्व से ही थेl लैब में विद्यालय प्रवंधन द्वारा लेटेस्ट और 40 कंप्यूटर लगवाने के कारण लैब और भी आधुनिक हो गईl सारे कंप्यूटर लैन लाइन से जुड़े हुए हैl

उदघाटन के समय विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह, डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह, विद्यालय की प्रिंसिपल अंजू दास, वाईस प्रिंसिपल राजीव रंजन, बबिता सिंह, पी आर ओ यश राज के अतरिक्त जेवियर पब्लिक स्कूल गोविंदपुर की डायरेक्टर रूपा महतो, जेवियर पब्लिक स्कूल किताडीह के डायरेक्टर रमन झा, संजीव भकत, हलदार दास,डॉ सुन्दर लाल दास, निर्मल भकत, चित्रथ सिंह सरदार, राजू दास, अशोक महतो, रजनी सरदार, गौतम भकत,  प्रदीप सारंगी, संजय भकत, तरुण भकत,  अजीत महाकुड़, कृष्णा महाकुड़, श्रीकांत जी,रोबिन मुर्मू, दिनेश टुडू एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थेl विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि ये कंप्यूटर लैब कक्षा 1 से कक्षा 12 के विद्यार्थीयों के लिए है, जो कि उनके तकनिकी ज्ञान को निरंतर बढ़ायेगाl

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट