---Advertisement---

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा- सभी संदेहास्पद ईवीएम मशीन जांच पूरी होने तक सील की जाएं

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सभी संदेहास्पद ईवीएम मशीनों को जांच पूरी होने तक सील करने की मांग की है। कांग्रेस ने यह खुलासा भी किया कि बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्रों में उनकी मांग के बावजूद वीवीपैट की पर्चियों का मिलान नहीं किया गया।

यह भी पढ़े : दिल्ली में कांग्रेस अपने बलबूते विधानसभा चुनाव लड़ने में सक्षम है-देवेन्द्र यादव

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप बाजवा और मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अपनी शिकायतें सौंपी। इस बैठक में कांग्रेस के क़ानूनी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक के उपरांत पवन खेड़ा ने कहा, चुनाव आयोग को कांग्रेस ने अपनी 20 शिकायतों के बारे में जानकारी दी है। इनमें सात शिकायतें लिखित में मौजूद हैं। इन शिकायतों में ईवीएम की 99 प्रतिशत बैट्री से जुड़ा मामला है, जिससे कांग्रेस ने चुनाव आयोग को अवगत कराया है। अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी ने मांग रखी है कि जांच पूरी होने तक इन मशीनों को सील किया जाए।

खेड़ा ने कहा, मतगणना के दिन कुछ मशीनों की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थीं और अन्य सामान्य मशीनों की बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज दिखा रही थीं। कांग्रेस चुनाव आयोग को अगले 48 घंटे में कुछ और शिकायतें उपलब्ध कराएगी। चुनाव आयोग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वे इसपर संज्ञान लेंगे। उन्होंने बताया है कि वे विधानसभा वार हमें सभी शिकायतों के बारे में लिखित में जानकारी देंगे।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, हरियाणा का नतीजा बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला है। सभी एजेंसियों के सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन जो नतीजे आए, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। जब पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस पीछे चलने लगी। कई जगह पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में की गई। कई जगहों पर मतगणना में देरी हुई। हरियाणा के कई जिलों से शिकायतें आई हैं। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।

वहीं उदयभान ने कहा, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को सभी शिकायतों की जानकारी दी है। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद कहा था कि ‘हमने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं और हम सरकार बनाएँगे’। इसलिए चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम मशीनों की बैट्री का 99 प्रतिशत चार्ज होना संदेह का कारण बन गया है। जहां 90 प्रतिशत से ऊपर बैट्री चार्ज हैं, वहां भाजपा जीत रही है। जहां बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज हैं, वहां भाजपा नहीं जीत रही।

इसका क्या कारण है कि 99 प्रतिशत बैटरी कैसे चार्ज हो गई। जब पूरे दिन मशीन इस्तेमाल होती है, तो वह 99 प्रतिशत चार्ज नहीं हो सकती। इसलिए पूरा संदेह का कारण बना हुआ है। इसी के साथ हमने बहुत सारी विधानसभाओं में रिटर्निंग अधिकारियों से वीवीपैट की पर्चियों के मिलान की बात कही थी, जो नहीं की गईं। चुनाव आयोग को जनता के सामने इस बारे में बात रखनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment