September 25, 2023 2:37 pm
Advertisement

मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति उठाए जाएंगे जनता से जुड़े जरूरी मुद्दे

Advertisement

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट-सिद्धार्थ) : आगामी 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। बैठक में संसद के आगामी मानसून सत्र में कांग्रेस पार्टी की रणनीति और पार्टी द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मणिपुर हिंसा, ओडिशा रेल दुर्घटना, अडानी घोटाला, बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई, संघीय ढांचे पर हो रहे हमलों और श्री राहुल गांधी जी की संसद सदयस्ता रद्द किए जाने जैसे मुद्दों पर काफ़ी संख्या चर्चा हुई।

जयराम रमेश ने बताया कि बैठक में सबसे पहले मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा हुई। राहुल गांधी जी मणिपुर में दो दिन रहे और हिंसा से पीड़ित लोगों का दुःख दर्द जाना। राहुल गांधी जी सद्भावना, भाईचारा, अमन- चैन, शांति और भारत जोड़ो यात्रा का संदेश लेकर मणिपुर गए थे। हमारे स्टैंडिंग कमेटी ऑफ होम अफेयर्स के सदस्यों ने मांग की थी कि मणिपुर पर चर्चा हो, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया है। हमारी मांग है कि स्टैंडिंग कमेटी में मणिपुर पर चर्चा हो। कांग्रेस पार्टी संसद में भी मणिपुर हिंसा पर बहस की मांग उठाएंगी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री का तत्काल इस्तीफा लिया जाए और हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें।

जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और सदस्यों ने बेरोजगारी एवं लगातार बढ़ती महंगाई के विषय में अपनी बात रखी। बैठक में टमाटर, प्याज, दाल समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी को लेकर काफी लंबी चर्चा हुई। सत्र में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा कांग्रेस पार्टी की तरफ से उठाया जाएगा। अडानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं, इस बारे में जेपीसी गठित की जाए।

Advertisement

जयराम रमेश ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लॉ कमीशन ने 14 जून को जनता और विभिन्न संस्थाओं से विचार मांगे थे। 15 जून को कांग्रेस ने एक बयान जारी किया था, कांग्रेस पार्टी उस बयान पर अडिग है। 15 जून से आज तक कोई ऐसी नई स्थिति पैदा नहीं हुई है कि कांग्रेस पार्टी इस बयान को और आगे ले चले।पिछले 16 दिनों में ऐसी कोई नई बात सामने नहीं आई है।

विपक्षी दलों की बैठक पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उपस्थित सांसदों को पटना में आयोजित हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बारे में अवगत कराया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि विपक्ष की अगली बैठक बेंगलुरु में होगी, जिसकी तारीख तय होना अभी बाकी है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें