---Advertisement---

नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर — वीरेन्द्र सचदेवा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Virendra Sachdeva

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर कांग्रेस का आज दिल्ली एवं अन्य शहरों में प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर। कांग्रेस नेताओं ने पहले चोरी की पर जब फंस गये तो बजाए कानूनी लड़ाई इमानदारी से लड़ने के सम्बंधित मुकदमे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:सिब्बल ने कहा- नया कानून 20 करोड़ लोगों की आस्था का अधिकार छीन रहा, खामियां गिनाईं

नैशनल हेराल्ड मामले की चार्जशीट एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के ही सत्ताकाल में दायर यचिका का पटाक्षेप है कोई प्रतिशोध की कार्यवाई नहीं है। यदि यह मामला कमजोर रहा होता, झूठा होता या प्रतिशोध की कार्यवाई होता तो 2012 मे केस दायर होने से 2014 के मध्य तक देश में गांधी परिवार का राज था इन्होने तब ही केस खत्म करवा लिया होता।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की कांग्रेस के प्रथम परिवार की प्रतिनिधि श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी जिस कानूनी शिकंजे में घिरे हैं वह उनके खुद के लालच का परिणाम है। गांधी परिवारजन और उनके सहयोगी आज अगर जमानत पर हैं और शीघ्र उन्हें पी.एम.एल.ए. के गम्भीर मामले में भी जमानत लेनी पड़ सकती है तो यह भाजपा सरकार के किसी दबाव का परिणाम नहीं, 13 साल से न्यायलय में चल रहे मामले की जांच का परिणाम है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की यह दुखद है की कांग्रेस का प्रथम परिवार आज अपने भ्रष्टाचार को राजनीतिक रंग देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे धकेल रहा है जबकि ऐसे ही हजारों कार्यकर्ताओं के द्वारा दी पूंजी से नैशनल हेराल्ड की वो सम्पति बनी थी जिसे गांधी परिवार ने निजी कम्पनी बना कर लूटा है। सच कहें तो नैशनल हेराल्ड मामले में केवल भ्रष्टाचार ही नही हुआ आमानत में खयानत का भी मामला है क्योंकि गांधी परिवार ने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंशदान से बनी नैशनल हेराल्ड सम्पति को लूटा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट