सोशल संवाद / जमशेदपुर : देश में जब से मोदी सरकार बनी है तब से समाज में नफरत फैलाने और समाज को खंड-खंड में विभाजित करने की साजिश केंद्र सरकार और भाजपा कर रही है।भारत देश को सोने की चिड़िया के नाम से जानने वाला देश को मोदी सरकार के कार्यकाल में नफरत की चिड़िया के नाम से पुकारे जाने लगा है पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य,महंगाई,बेरोजगारी चरमराई हुई है मगर देश के नौजवानों को मोदी सरकार हिंदू मुस्लिम, अगड़ी पिछड़ी, औरंगजेब,राणा सांगा, बाबर एवं जमीन खोदो में उलझा रखे हैं अनुमानित है कि सरकार अमेरिका और इजरायल के इशारे पर सारा खेल खेल रही है।भारत की गोदी मीडिया भी इजराइल का गुणगान कर रही है।
यह भी पढ़े : रक्तदान: जीवन रक्षा का संकल्प और समाज के प्रति उत्तरदायित्व” – अमरप्रीत सिंह काले
छपरा तरैया निवासी एवं अधिवक्ता और सामाजिक चिंतक सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें एक बयान जारी कर कही है।आगे कहा है कि देश में मोदी सरकार सिर्फ दो चार पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रही है। अनुमानित है की अमेरिका और इजरायल नहीं चाहता है कि भारत विकास करें। ऐसा अनुमानित है कि विदेशी ताकतों के इशारे पर मोदी सरकार देश में एजेंडा चला कर समाज को आपस में बांट रही है और नफरत फैला रही है ताकि विकास पर किसी का ध्यान नहीं जाए।हालात बहुत ही गंभीर है।मोदी सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है देश के केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह के द्वारा सर्वोच्च सदन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान एवं उपहास करने वाले अभी देश में अंबेडकर जयंती सिर्फ दिखावा कर मन्नू स्मृति को लागू करवा कर इस दिशा में धीरे-धीरे हर संवैधानिक संस्थओं पर कब्जा कर रही है।
पप्पू ने कहा कि समाज को जागरूक होना होगा और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। विपक्ष को भी समाप्त करने के लिए मोदी सरकार एजेंडा चला रही है। उन्होंने कहा कि सभी देशभक्तों को एकजुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए देश भर में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करना होगा।