September 25, 2023 4:30 pm
Advertisement

बागबेड़ा दुर्गा पूजा समिति के विवाद का समापन…दो अध्यक्ष करायेंगे इस साल का दुर्गा पूजा

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के बागबेड़ा के रोड नंबर चार में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर लाइसेंसी पवन ओझा खेमे और जमशेदपुर जिला पार्षद कविता परमार गुट के विवाद का पटाक्षेप करने को लेकर गुरुवार को एक पंचायती का आयोजन हुआ. जमशेदपुर के डीसी और अंचल अधिकारी के निर्देश पर दोनों ही गुटों से दो-दो बुजुर्ग एवं अनुभवी सदस्यों को इस विवाद के पटाक्षेप का दायित्व सौंपी गई थी. गुरुवार को हुए पंचायती में लाइसेंसी पवन ओझा खेमे से डीके मिश्रा और श्रीराम सिंह तथा कविता परमार गुट का प्रतिनिधित्व करने के लिए सतीश कुमार और अशोक कुमार सिंह अधिकृत किये गये थें.

उक्त चार लोगों ने बैठक कर सर्वसम्मति से एक पंचायतनामा पर हस्ताक्षर किया जिससे दोनों ही गुटों द्वारा पूजा आयोजन को लेकर हो रही दावेदारी और विवाद पर विराम लग सके. पंचायतनामा में तय हुआ कि 2023 के दुर्गा पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए मुदिता सिंह और अनिल सिंह को बतौर अध्यक्ष मनोनीत किया गया सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि दोनों ही अध्यक्ष अपने संयोजकों से राय विचार कर कमिटी का विस्तार करेंगे और शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करने के लिए संयोजक से राय मशविरा करते रहेंगे. इस पंचायतनामा पर डीके मिश्रा, श्रीराम सिंह, अशोक सिंह और सतीश कुमार ने हस्ताक्षर किया है. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, रोड नंबर चार के लाईसेंसी पवन ओझा की कमिटी से जुड़े सदस्यों ने इस पंचायतनामे का स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें