समाचार

देश के अमीर मंदिरों में होती है गिनती , सेलिब्रिटीज का लगा रहता है तांता , जाने खासियत

सोशल संवाद / डेस्क : भारत में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।  पर उन सब में एक मंदिर तो ऐसा भी है जहा सेलिब्रिटीज भी जा कर पूजा करते है।ये मंदिर है मायानगरी मुंबई में, जो की भगवान् गणेश को समर्पित है। मंदिर का नाम है श्री सिद्धिविनायक मंदिर। विश्व प्रसिद्ध इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां गणपति के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के सारे दु:ख दूर और मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। सिद्धिविनायक मंदिर की गिनती देश के अमीर मंदिरों में होती है। खास बात यह कि गणपति बप्पा के इस सिद्ध मंदिर में आने वाला चाहे अमीर हो या फिर गरीब, छोटा हो या बड़ा, वह कभी खाली हाथ नहीं जाता है। गणपति हर किसी की झोली खुशियों से भरते हैं। आइए ऋद्धि-सिद्धि के दाता के इस पावन धाम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण कार्य 19 नवंबर 1801 में पूरा हुआ, लेकिन ऐसी मान्यता है की इसके निर्माण में लगी धनराशि एक किसान महिला ने दी थी। उस महिला की कोई कोई संतान नही थी, इसीलिए वो चाहती थी कि जो भी महिला इस मंदिर में अपनी पूरी भक्ति और श्रद्धा से आए, गणपति बप्पा उसे ऐसा आशीर्वाद दें कि वो महिला बांझ ना रहे। इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर के द्वार हर धर्म के लोगों के लिए खुले रहते हैं यहां किसी तरह की कोई मनाही नहीं है। सिद्धि विनायक मंदिर में मंगलवार को होने वाली आरती बहुत प्रसिद्ध है जिसमें श्रद्धालुओं की लाइन 2 किलोमीटर तक लंबी होती है।

गर्भ गृह में भगवान गणेश की प्रतिमा अवस्थित है। उनके ऊपरी दाएं हाथ में कमल और बाएं हाथ में अंकुश है और नीचे के दाहिने हाथ में मोतियों की माला और बाएं हाथ में मोदक (लड्डुओं) भरा कटोरा है। गणपति के दोनों ओर उनकी दोनों पत्नियां रिद्धि और सिद्धि मौजूद हैं जो धन, ऐश्वर्य, सफलता और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने का प्रतीक है। मस्तक पर अपने पिता शिव के समान एक तीसरा नेत्र और गले में एक सर्प लिपटा है।सिद्धिविनायक का विग्रह ढाई फीट ऊंचा है और यह दो फीट चौड़े एक ही काले पत्थर से बना है ।

सिद्धिविनायक को नवसाचा गणपति या नवसाला पावणारा गणपति के नाम से भी बुलाते हैं। दरअसल बप्पा को मराठी भाषा में इस नाम से पुकारते हैं जिसका अर्थ होता है कि जब भी कोई भक्त सिद्धिविनायक की सच्चे मन से प्रार्थना करता है तो बप्पा उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। मंदिर के अंदर चांदी से बने चूहों की दो बड़ी मूर्तियां भी हैं मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु उनके कानों में अपनी मनोकामनाएं बताते हैं तो चूहे आपका संदेश भगवान गणेश तक पहुंचाते हैं। इसलिए यह धार्मिक क्रिया करते हुए आपको बहुत से श्रद्धालु मंदिर में दिख सकते हैं।

 

सिद्धिविनायक मंदिर की गिनती भारत के सबसे अमीर मंदिरों में की जाती है, जानकारी के अनुसार, यह मंदिर हर साल 100 से मिलियन से 150 मिलियन धनराशि दान के रूप में प्राप्त करता है। इस मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था मुंबई की सबसे अमीर ट्रस्ट है।

46 करोड़ रुपये की वार्षिक आय के साथ मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर, महाराष्ट्र का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है।सिद्धिविनायक मंदिर के 125 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा है। मंदिर अपने मशहूर फिल्मी भक्तों के कारण भी प्रसिद्ध है। श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट चढ़ावे के रूप में करीब 10-15 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष पाता है।

यहां अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का तांता लगा रहता है। सलमान खान, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन  सहित कई बड़े बॉलीवुड सितारे सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन करने आते रहते हैं। इन सेलिब्रिटीज को फिल्म रिलीज के दौरान या किसी खास मौके पर यहां देखा जा सकता है।

मंदिर के बारे में बताया जाता है कि सिद्धिविनायक मंदिर की मूल संरचना पहले काफी छोटी थी। और  सिर्फ ईटों की बनी हुई थी, जिसका गुंबद आकार का शिखर भी था। बाद में इस मंदिर का पुननिर्माण कर आकार को बढ़ाया गया।

आपको बता दे  गणेश उत्सव के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहता है। इस दौरान देश ही नहीं विदेश से तीर्थयात्री यहां पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन मात्र से ही गणपति भक्त के बड़े से बड़े संकट पलक झपकते दूर हो जाते हैं। साथ ही आपको ये भी बता दे की भगवान गणेश का हिंदूओं में बहुत महत्व है। मान्यता है कि प्रत्येक नवीन कार्य से पूर्व, नए जगह जाने से पहले और नई संपत्ति के अर्जन से पूर्व इनका पूजन अनिवार्य है।

Sanjana Bhardwaj
Published by
Sanjana Bhardwaj

Recent Posts

  • Don't Click This Category

चुनावी बॉन्ड योजना : एसआईटी जांच की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में जल्द सूचीबद्ध करने की मांग

सोशल संवाद/डेस्क : सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को दो गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने उनकी…

16 hours ago
  • Don't Click This Category

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में बदला मौसम, राजस्थान में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, केरल में अलर्ट

सोशल संवाद/डेस्क : देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमाचल…

16 hours ago
  • Don't Click This Category

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया तीसरी बार किया नामांकन

सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi News) ने मंगलवार को तीसरी बार…

16 hours ago
  • समाचार

रामदेव-बालकृष्ण अवमानना केस पर फैसला सुरक्षित:वकील बोले- रामदेव ने योग के लिए बहुत कुछ किया

सोशल संवाद/डेस्क भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को योग गुरु रामदेव, आचार्य…

18 hours ago
  • Don't Click This Category

सीबीएसई 10वी एवं 12वी परीक्षा का परिणाम घोषित; डी ए भी पब्लिक स्कूल बोलानी मे लड़कियों ने बाजी मारी

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप स्थित डी ए भी पब्लिक स्कूल…

21 hours ago
  • Don't Click This Category

दसवीं में राजनंदनी एवं 12वीं में आयुष कुमार बना स्कूल टॉपर जेवियर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई

सोशल संवाद/जमशेदपुर : सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया।…

2 days ago