सोशल संवाद/डेस्क: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म Crew साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छी सफलता मिली थी. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और क्राइम का तड़का लगा था, जिसकी वजह से दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. इसमें कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में दिखे थे. क्रू 2024 की सफल फिल्मों में गिनी गई थी और अब इसके सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें: बॉबी देओल करेंगे दिल्ली की लव-कुश रामलीला में रावण दहन
Crew 2 को लेकर क्या है अपडेट?
हाल ही में करीना कपूर खान ने क्रू के सीक्वल में दिलचस्पी जताई. इसके बाद प्रोड्यूसर रिया कपूर और उनके प्रोडक्शन हाउस अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि, “दुनिया भर में क्रू को जो प्यार और सराहना मिली है, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे. करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन को शानदार प्रदर्शन के लिए जो पहचान और नामांकन मिले हैं, उसके लिए हम दिल से बधाई देते हैं. जहां तक भविष्य की बात है, क्रू का अगला अध्याय यानी Crew 2 कब और कैसे आएगा, इसकी जानकारी हम सही वक्त और कहानी तैयार होने पर देंगे.”
फिल्म की कहानी क्या थी?
राजेश ए. कृष्णन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी तीन एयर होस्टेस पर आधारित थी. पर्सनल लाइफ में पैसों की तंगी झेल रही ये तीनों लड़कियां अमीर बनने के लिए गोल्ड स्मगलिंग में उतर जाती हैं. इस दौरान फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखते हैं.
Crew 2 कब रिलीज होगी?
फिलहाल Crew 2 को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट या कास्टिंग की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के मूड में हैं और फैंस को जल्द ही एक बड़ी अनाउंसमेंट मिल सकती है.
कहां देखें Crew?
अगर आपने Crew मिस कर दी है, तो बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.








