---Advertisement---

World cup 2023 के फ़ाइनल में खाचा खच भरा स्टेडियम

By Akash

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क : World cup 2023 की फाइनल में अब कुछ ही  समय बाकि रह गया है भारतीय टीम 12 साल के बाद वर्ल्ड कप की ट्राफी को अपने नाम करना चाहेगी अब तक भारत इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हरी है भारतीय टीम ने अपने 10 मुकाबले जीत लिए है| वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 8 मुकाबले में जीत दर्ज की है और आज दोनों टीम के बिच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा |

अहौम्दाबाद में दोनों टीम दोपहर 2 बजे एक दुसरे से भिड़ेंगे भरत के वर्ल्ड कप जितने के लिए कही पूजा तो कही हवन कराइ जा रही है इन तस्वीरों में देखिये किस तरह भारतीय फंस टीम को सपोर्ट कर रहे है|

 

रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात

कल वर्ल्ड कप २०२३ के फ़ाइनल को लेकर टीम इंडिया के कपान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की थी उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते रोहित ने कहा, ‘जब से मैं टीम का कप्तान बना हूं तब से हमने इस दिन (फाइनल) के लिए तैयारी की है। हमें पिछले दो सालों में फॉर्मेट के मुताबिक खिलाड़ियों की पहचान करनी पड़ी। हमने उनकी भूमिका स्पष्ट कर दी थी। कप्तान और कोच के दरम्या काफी चर्चा हुई। इस प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए रोल क्लियरटी की अहमियत बहुत बड़ी है। हमने माइंडसेट और रोल को स्पष्ट रखने का पूरा प्रयास किया है।

अब तक चीजें बहुत अच्छी रहीं। उम्मीद है कि कल (खिताबी मुकाबले में) भी अच्छा रहेगा। है |फाइनल मुकाबला देखने के लिए दर्सक सुबह सुबह ही टीम इंडिया की जर्सी पहन कर स्टेडियम पहुच चुके है फाइनल का उत्साह क्रिकेट फंसे पर इस कदर चाय है की मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगी मगर दर्सक सुबह से लाइन लगाकर मैच देखने के लिए स्टेडियम पर खड़े है

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---