सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी एवं आसपास के क्षेत्रो मे चक्रवाती तुफान डाना के प्रभाव का व्यापक असर पड़ा।लगातार बारिश होने से ठंढ़ बढ़ा । तथा सड़के सुनी रही।तुफान के कारण बिजली आँखमिचौली करती रही।डाना तुफान के प्रभाव को देखते हुए लंबी दुरी की बसे एवं लौकल बसे स्टैन्ड मे खड़ी रही। ओडिशा सरकार के आदेशानुसार सभी स्कुले 23,24,25तीन दिनो तक स्कूलों को बंद कर दिया गया।
