सोशल संवाद / जमशेदपुर : डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में दिनांक 26 जून 2025 को सी.बी.एस.ई. कक्षा 10वीं एवं 12वीं (सत्र 2024–25) की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय के सभागार ‘कलाकृति ‘में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं अकादमिक उपलब्धियों को सराहना और प्रोत्साहन प्रदान करना था।
यह भी पढ़े : श्रीनाथ विश्वविद्यालय में मॉक यूथ पार्लियामेंट का आयोजन
दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार स्वरूप 35 ग्राम के चांदी के मेडल दिए गए, वही 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 21 छात्रों को 20 ग्राम के चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले 3 छात्रों को पुरस्कारस्वरूप 35 ग्राम के चांदी के मेडल भेंट किए गए। 85% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 8 विद्यार्थियों को 20 ग्राम के चाँदी के सिक्कों से सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों वर्गों में प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस वर्ष के छात्रों ने पिछले वर्ष की तुलना में हर विषय में श्रेष्ठतम अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।
इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय की प्रशासनिक अध्यक्षा श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, चेयरपर्सन (फाइनेंस) बी. चंद्रशेखर, सचिव अनीतारामकृष्णा, संयुक्त सचिव उषा मालिनी , प्रधानाचार्या गुरप्रीतभामरा, सीनियर विभाग की उप-प्रधानाचार्या सुपर्णा राय, जूनियर विभाग की उप-प्रधानाचार्या एस. शीरीन, शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित थे।
सभी गणमान्य अतिथियों एवं शिक्षकों ने बच्चों को उनकी सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार को इन उपलब्धियों पर गर्व है, जो छात्रों के समर्पण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का प्रमाण है।