---Advertisement---

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में मॉक यूथ पार्लियामेंट का आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Mock Youth Parliament organized at Srinath University

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे मॉक यूथ पार्लियामेंट (छात्र युवा संसद) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू भी मंच पर उपस्थित थीं।

यह भी पढ़े : रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन : बादामपहाड़–पुरी ट्रेन टाटानगर से रवाना, 280 यात्री हुए सवार

इस युवा संसद में  बी.एड . के विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संसद की कार्यवाही को यथार्थ रूप देने हेतु छात्रों को सत्तापक्ष और विपक्ष के दो दलों में विभाजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पूर्णिमा दास साहू ने की, जो सदन की *स्पीकर (अध्यक्ष) की भूमिका में थीं।

युवा संसद की चर्चा का मुख्य विषय था – “1975 की आपातकालीन स्थिति”। इस विषय पर सत्तापक्ष और विपक्ष के छात्रों के द्वारा विचार-विमर्श करते हुए तर्कपूर्ण एवं तथ्यात्मक बहस प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की धारा, तथा उस समय के राजनैतिक परिदृश्य पर अपने-अपने दृष्टिकोणों को साझा किया। मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम और छात्रों के सहभागिता की सराहना करते हुए कहा, कि “ऐसे आयोजनों से छात्रों में लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्य और जनप्रतिनिधित्व की समझ विकसित होती है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक प्रयास है।”

जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने अपने संबोधन मे कहा कि विद्यार्थियो को  भारत के राजनैतिक इतिहास के बारे जानना चाहिए जिससे उनके लिए लोकतांत्रिक चीजो को समझना सरल होगा । श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित होते रहेंगे। अच्छे वक्ता के लिए प्रथम पुरस्कार नुपुर भट्टाचार्य , द्वितीय पुरस्कार निशा कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार यतिश्री को दिया गया ।  कार्यक्रम का संचालन श्रीनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ भाव्या भूषण ने किया ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment