October 5, 2024 9:25 pm

डीसी – एसपी ने फुल ड्रेस परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

डीसी – एसपी ने फुल ड्रेस परेड का किया निरीक्षण

सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट – दीपक महतो ): 78वा. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मंगलवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह स्थल के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड एवं तैयारी से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए।

यह भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस पर गोपाल मैदान में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह में बन्ना गुप्ता करेंगे झंडोतोलन

परेड में जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून तथा KGBV गम्हरिया का एक प्लाटून शामिल रहा। मौके पर उपायुक्त ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में  स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर मौषम को ध्यान रखकर ऐतिहातन और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा–निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नें मौसम को ध्यान मे रखकर मैदान समतलीकरण, वाटर प्रूफ स्टॉल तथा वाहन पार्किंग जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दीपक कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नजारत उप समाहर्ता अनिल टूद्दू समेत अन्य उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी