सोशल संवाद / डेस्क : नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म रामायणम् में अरुण गोविल ने दशरथ का किरदार निभाया है. इस रोल में लोग उन्हें कितना अपनाएंगे की नहीं ये तो रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. वहीं उनके साथ सीता का किरदार निभा चुकी ऐक्ट्रिस दीपिका चिखलिया ने अरुण के दशरथ का रोल करने पर रिएक्ट करते हुए कहा की उनके मुताबिक, अरुण को दशरथ बने देखना उनकी समझ से बाहर है.
यह भी पढ़े : रणबीर की ‘रामायणम्’ का टीजर और फर्स्ट लुक जारी ; मिली भगवान राम-रावण की पहली झलक
आपको बता दे फिल्म रामायणम् 2026 मे रिलीज होने वाली है. जिसमे राम के किरदार में रणवीर कपूर और रावण के रोल मे यश का खुलासा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट में अरुण गोविल भी दिखेंगे. लेकिन रणबीर की इस फिल्म में वो राम नहीं बल्कि दशरथ का रोल करते दिखेंगे.
हो सकता है कुछ फैंस के लिए उन्हे दशरथ बना देखना मुश्किल होगा. वही दीपिका चिखलिया का भी कुछ ऐसा ही मानना है. उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्हें रामाणयम् फिल्म के मेकर्स ने कोई रोल ऑफर नहीं किया था. अगर वे करते भी तो वो नहीं करती , उनका मानना है की वो टीवी पर सीता का रोल कर चुकी हैं तो अब रामायण मे करने के लिए कुछ बचा नहीं है.
दीपिका ने अरुण की दशरथ के रोल में कास्टिंग पर क्या कहा
वो कहती हैं- उन्हे राम के अलावा किसी ओर रोल मे देखना थोड़ा मुस्किल है ,मेने उन्हे राम के तोर पर ओर खुद को सीता के रोल मे, मेरे लिए थोड़ा मुस्किल है उन्हे दूसरी किरदार मे देखना । फिलहाल ये उनकी पर्सनल चॉइस है। लोग क्या महसूस करेंगे पसंद करेंगे की नहीं ये पर्सनल फिलिंग होगा। किसी किरदार को तोड़ना बेहद मुस्किल हो जाती है अगर लम्बे समय तक आपका इमेज बन चुका है एक किरदार मे तो।
अब देखने वाली यह बात होगी कि अरुण को राम के रोल में पूजने वाले फैंस उन्हें दशरथ के किरदार में कितना अपना पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे मूवी रामायणम् में राम का रोल रणबीर कपूर प्ले कर रहे हैं. वहीं सीता साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बनी हैं.