---Advertisement---

रणबीर की ‘रामायणम्’ का टीजर और फर्स्ट लुक जारी ; मिली भगवान राम-रावण की पहली झलक

By Riya Kumari

Published :

Follow
Teaser and first look of Ranbir's 'Ramayanaam

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। 3 मिनट 4 सेकंड के इस क्लिप में दिखाए गए VFX ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वीडियो की शुरुआत भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के साथ की गई है। फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं। ओर रावण के किरदार मैं साउथ के सुपरस्टार यश ने निभाया है। रणवीर का लुक और अंदाज देखकर लगता है कि उन्होंने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है। इतना ही नहीं उन्होंने धनुष-बाण चलाना भी सीखा, ताकि उनकी एक्टिंग और असली लगे।

यह भी पढ़े : Prabhas ने इस ऐक्टर के लिए कुछ एसा किया जो छु लेगा आपका दिल, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए देंगे 50 लाख रुपए

हालांकि वीडियो में किसी भी किरदार का डायलॉग सुनने को नहीं मिलता, लेकिन इसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में किरदारों के डायलॉग, हावभाव और बॉडी लैंग्वेज पर गहराई से काम किया गया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस भी को-प्रोड्यूसर है। इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मेट के लिए शूट किया जा रहा है।

ऑस्कर जीत चुके दो मशहूर संगीतकार हंस जिमर और ए.आर. रहमान इस फिल्म के लिए पहली बार साथ में संगीत तैयार कर रहे हैं। फिल्म के महायुद्ध वाले सीन को हॉलीवुड के टॉप स्टंट डायरेक्टर्स टेरी नोटरी (अवेंजर्स, प्लेनेट ऑफ द एप्स) और गाय नॉरिस (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, फ्यूरियसा) कोरियोग्राफ कर रहे हैं।

नितेश तिवारी का कहना है, ‘रामायण वो कहानी है जिसके साथ हम सब बड़े हुए हैं। ये हमारी संस्कृति की आत्मा को अपने अंदर समेटे हुए है। हमारा मकसद यही था कि इस आत्मा को सम्मान दें और इसे उस सिनेमैटिक भव्यता के साथ पेश करें जिसकी ये सच्ची हकदार है। एक फिल्ममेकर के तौर पर ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन उतनी ही दिल से जुड़ी हुई इज्जत की बात भी है कि मुझे इसे पर्दे पर उतारने का मौका मिला। हम सिर्फ एक फिल्म नहीं बना रहे बल्कि हम एक विजन दे रहे हैं, जो श्रद्धा में डूबा हुआ है, गुणवत्ता से गढ़ा है और हर सीमा से पार जाने की ताकत रखता है।’

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment