December 26, 2024 4:12 pm

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करवाने के लिए दिल्ली भाजपा ने जारी किया एक मिसकॉल नंबर

आयुष्मान योजना लागू करवाने के लिए दिल्ली भाजपा ने जारी किया एक मिसकॉल नंबर

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चंदोलिया एवं बांसुरी स्वराज ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने के लिए एक मिसकॉल नंबर 7820078200 जारी किया जिस पर मिसकॉल कर के दिल्लीवाले आयुष्मान योजना लागू करने के लिए अपना समर्थन दे सकते हैं। प्रेसवार्ता का संचालन मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने किया। इसके साथ ही आज दिल्ली के सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्र में सिग्नेचर कैंपेन चलाया है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालका जी क्षेत्र के जवाहर कैंप, नवजीवन कैंप और भूमिहीन कैंप में, कमलजीत सहरावत ने राजौरी गार्डन क्षेत्र में बांसुरी स्वाराज ने भंवर सिंह कैम्प वंसत विहार में, प्रवीण खंडेलवाल ने लोक विहार पीतमपुरा पार्क से सिग्नेचर कैंप की शुरुआत की। 

यह भी पढ़े : सीएम आतिशी ने आईजीडीटीयूडब्ल्यू के खातों की अगले 5 सालों के लिए सीएजी द्वारा ऑडिट को दी मंजूरी

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना पूरे भारत में लागू है लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपनी राजनीतिक द्वेष के कारण लोगों को इससे दूर रखा। इस योजना के लिए सिग्नेचर कैंपेन शुरू किया गया है और साथ ही इसके लिए सारे सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में एक फॉर्म दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सातों सांसदों ने दिल्ली हाई कोर्ट में जो बातें कही है वह पब्लिक डोमेन में है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों की चिंता करती है तो इसमें केजरीवाल सरकार को क्या दिक्कत है। कोर्ट का मत भी है कि दिल्ली के लोगों को इसका लाभ मिले।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने वालों में केन्द्र सरकार ने कोई अंतर नहीं रखा है। इसकी योजना दिल्ली का हर नागरिक उठा सकता है, चाहे वह झुग्गी झोपड़ी वाला हो या कोई मकान वाला हो। लेकिन छोटी सोच और राजनीतिक द्वेष के कारण अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज मैंने सिग्नेचर कैंपेन अपने संसदीय क्षेत्र के तीन झुग्गी क्षेत्रों से शुरु किया। कालका जी क्षेत्र के जवाहर कैंप, नवजीवन कैंप और भूमिहीन कैंप से जब कैंपेन के लिए हम गए तो वहां के लोगों में इस योजना को लागू ना करने के लिए दिल्ली की जनता के अंदर काफी गुस्सा है। उन्होंने कहा विधानसभा में आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए हामी भरने के बाद केजरीवाल सरकार ने इसे लागू नहीं किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के क्षेत्र में जब आज गया तो वहां भी लोगों में रोष था और उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के पहले अरविंद केजरीवाल ने लागू नहीं किया तो आतिशी को इस क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि पूरे भारत को आयुष्मान योजना के रुप में प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने एक भेंट दी है जिसको दिल्ली में लागू ना करके अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीति के निचले स्तर का परिचय दिया है। आम आदमी पार्टी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इसे दिल्ली में लागू नहीं किया और जब दिल्ली के भाजपा सांसदों ने जब हाई कोर्ट का दरवाजाय खटखटाया तो हाईकोर्ट भी इस बात को लेकर हैरान था। उन्होंने कहा कि 27 मार्च 2024 को स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपया आम आदमी पार्टी सरकार को आयुष्मान योजना के रुप में देने को तैयार है लेकिन दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने उसे दिल्ली में लागू नहीं किया।

योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि 2014 में जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने दिल्ली और देश के लोगों को स्वास्थ्य योजना देने की बात कही थी और उसे लागू किया लेकिन दिल्ली का अभाग्य है कि उन्होंने उसे लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत अभीतक मैं अपने क्षेत्र के 20 से अधिक लोगों की मदद कर चुका हूं जिसमें काफी गंभीर बिमारी से पीड़ित लोग शामिल है। लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार अगर आयुष्मान योजना लागू कर देती तो शायद दिल्लीवासियों को अपना इलाज कराने के लिए सोचना नहीं पड़ता।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर