सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने दीपावली पर्व के मद्देनज़र राजधानी को स्वच्छ, सुरक्षित और जगमग बनाने के लिए सभी विभागों को विशेष तैयारी के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में सभी संबंधित विभागाध्यक्षों और निकाय अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि दीपावली के दौरान नागरिकों को सुगम यातायात, स्वच्छ वातावरण और उत्सवी माहौल का अनुभव मिल सके।
यह भी पढे : दीपावली पर सर्वोच्च न्यायालय का संतुलित फैसला, सीएम रेखा गुप्ता ने जताया आभार
दीपावली पर्व लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि यह पर्व उजास, वैभव और खुशियों का पर्व है। दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक सहयोग का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस दीपावली पर दिल्ली जगमगाए, उजास से भरी दिखे और स्वच्छ रहे। सभी विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और उल्लासमय वातावरण मिले।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से भी अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें, सफाई बनाए रखें और दीपावली को पर्यावरण-संवेदनशील उत्सव के रूप में मनाएं। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार के मुख्य सचित राजीव वर्मा को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि आगामी पर्वों के दौरान सार्वजनिक भागीदारी और सामुदायिक आयोजन बड़े पैमाने पर होंगे। इसलिए सभी विभागों और एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रबंधन सुचारु रहे और नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इस आशय के निर्देश मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों को अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए हैं और दीपावली के पर्व पर दिल्ली में सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव ने सभी स्थानीय निकायों, विद्युत विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सभी सड़कों, बाजारों, कॉलोनियों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की स्ट्रीट लाइटों की कार्यशीलता सुनिश्चित करें। किसी भी खराब लाइट की तुरंत मरम्मत की जाए, ताकि दीपावली के अवसर पर दिल्ली उजास से भर उठे। मुख्य सचिव ने दिल्ली पुलिस (ट्रैफिक विंग) को निर्देश दिया गया है कि त्योहार के दौरान बाजारों और प्रमुख सड़कों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाए। प्रभावी यातायात योजना लागू की जाए ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में वाहनों और भीड़ का सुचारु प्रवाह बना रहे।
मुख्य सचिव वर्मा ने दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को आदेश दिए हैं कि वे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाएं। कूड़े के समय पर निस्तारण और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि गलियों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि दीपावली पर राजधानी स्वच्छ और आकर्षक दिखे।
मुख्य सचिव ने बाजारों में स्ट्रीट वेंडर्स के उचित प्रबंधन और स्थान निर्धारण के लिए नगर निगम और स्थानीय पुलिस को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि त्योहारी सीजन में भी व्यवसाय प्रभावित न हो और सार्वजनिक सुविधा व सुरक्षा बनी रहे। मुख्य सचिव ने प्रत्येक विभाग और एजेंसी से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया है, जो अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करे और इन तैयारियों की नियमित निगरानी करे। सभी विभागों से यह भी कहा गया है कि वे अपनी कार्रवाई रिपोर्ट शहरी विकास सचिव को प्रेषित करें।
स्वदेशी भावना को बढ़ावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की “वोकल फॉर लोकल” की भावना को आगे बढ़ाते हुए मुख्य सचिव ने कहा है कि विभाग और एजेंसियां नागरिकों, बाजारों और विक्रेताओं को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और बिक्री के लिए प्रेरित करें। इससे न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना भी सशक्त होगी।










