सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र अंतर्गत बालागोड़ा ग्रामपंचायत क्षेत्र के गुरूद्वारा मार्केट समीप सामुहिक शौचालय की माँग उठना आरंभ हो गई। गुरूद्वारा मार्केट में सप्ताह के तीन दिन हाट लगने के साथ साथ प्रतिदिन सब्जी आदि की दर्जनों दुकान लगी रहती है। मार्केट में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रवासियों समेत कालोनियों के सैकड़ो की संख्या में महिलाऐ एवं पुरूष प्रतिदिन समान खरीद व्रिक्री के लिए आते है।
यह भी पढ़े : भामाशाह की जयंती पर तैलिक साहू महासभा का 23 अप्रैल को निकलेगा शोभा यात्रा
गुरूद्वारा मार्केट क्षेत्र में शौचालय नही होने से शौच के लिए प्रतिदिन लोगो को भटकते देखा जाता है। शौचालय की आवश्यकता के लिए बालागोड़ा सरपंच गौरी खुटिया ने लिखित रूप से सेल बोलानी खादान के सीजीएम को एक माँग पत्र भी सौपा है। इसके साथ क्षेत्र के समाजिक कार्यकत्ता प्रदीप सांडिल ने भी उच्च अधिकारियों से शौचालय बनाऐ जाने की माँग की है।