सोशल संवाद/ सरायकेला: समाजसेवी गौरांगो दत्ता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग सरायकेला जिला के कुकरू प्रखंड के समाजसेवी गौरांगो दत्ता के नाम से अज्ञात अपराधियों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की मांग शुरू कर दी है। इस फर्जीवाड़े की जानकारी खुद गौरांगो दत्ता को तब हुई जब उनके परिचित गंगाधर दत्त को उनके नाम से मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए।

यह भी पढ़े : सरयू राय ने किया कई गणेश पूजा पंडालों काउद्घाटन, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
जानकारी मिलते ही गौरांगो दत्ता ने अपने असली फेसबुक अकाउंट (जिस पर करीब 6 हजार फॉलोअर्स हैं) से लोगों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा— “हमारे नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। कृपया सावधान रहें और ऐसे अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करें।”
बताया गया कि सबसे पहले चलकारी के राबिन पोद्दार को फर्जी आईडी से ₹3,000 की मांग वाला संदेश मिला। शक होने पर उन्होंने सीधे गौरांगो दत्ता से संपर्क किया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद यह भी सामने आया कि दर्जनों लोगों को ऐसे ही संदेश भेजे गए हैं।
गौरांगो दत्ता ने इस गंभीर साइबर अपराध की जानकारी सरायकेला के एसपी और डीसी को एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से दी है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा— “हम लोगों की मदद के लिए काम करते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हमारे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सभी से अपील है कि सतर्क रहें और ऐसे फर्जीवाड़े से बचें।”








