---Advertisement---

गोविंदपुर में फैला डेंगू, जिला परिषद् डॉ परितोष ने कराया एंटी लार्वा का छिड़काऊ

By Riya Kumari

Published :

Follow
Dengue spreads in Govindpur, District Council Dr. Paritosh got anti-larvae sprayed

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  गोविंदपुर के शेषनगर, बालाजी नगर, में डेंगू के मरीज पाए जाने की सूचना पर जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा संभावित क्षेत्र में घर घर जा कर एंटी लार्वा का छिड़काऊ करवा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : स्वः अनीता सिंह के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष ने कहा कि इस जोन में प्रत्येक वर्ष डेंगू के मरीज पाए जाते है,लोगों में जागरूकता का अभाव है साथ साथ मलेरिया विभाग ये जानता है कि ये जोन हमेशा से प्रभावित रहता है फिर भी डेंगू फैलने के बाद सिर्फ खानापूर्ति की जाती है । उन्होंने कहा की मलेरिया विभाग के अधिकारी बिस्तूपुर कार्यालय से बाहर ही नहीं निकलते है ।स्थानीय कंपनी अखबार में खबर चलने के बाद फोटो खिचवाने के लिए सक्रिय हो जाती है। गोविंदपुर में गंदगी का अंबार है। इस अवसर पर संजयसिंह,निकेश सिंह,दिनेश सिंह,प्रशांत चौधरी,महेंद्र कुमार,महेंद्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment