सोशल संवाद /डेस्क : जमशेदपुर प्रखंड पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत अंतर्गत ग्वालाडेरा खापचाडुंगरी के स्थानीय लोगों के गलत बिजली बिल की समस्या को लेकर काफ़ी परेशान है। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी को दी जिस पर संज्ञान में लेते हुए आज खापचाडुंगरी के स्थानीय लोगों के साथ पूर्वी सिंहभूम के बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से मिले और बैठक की और जल्द से जल्द सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल को सुधार कराने का निर्देश एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दिया। बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने 20-25 दिन के अंदर जाँच करवाकर बिजली बिल सुधार करवाने का अश्वाशन दिया विधायक के समक्ष स्थानीय लोगों को दिया.. मौके पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष पलटन मुर्मू आदि काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित थी.
उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल में जांच करके सुधार करे विभाग : विधायक
Published :








