---Advertisement---

विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित विधायक प्रतिनिधियों के साथ मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने की बैठक

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर  : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित विधायक प्रतिनिधियों के साथ मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बैठक की। इसमें मानगो नगर निगम के समस्त सिटी मैनेजर एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजुद थे। बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र से संबंधित साफ-सफाई, कचरा उठाव, स्ट्रीट लाइट आदि से संबंधित समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्ताव रखा कि कचरा का उठाव नियमित हो, मच्छरों से राहत के लिए फाॅगिंग किया जाय, खराब स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट लाइटों का शीघ्र मरम्मत करवाने सहित जनहित के कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने इससे नागरिकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और शीघ्र समाधान का अनुरोध किया।

मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इसे काफी गंभीरता से सुना और इन समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इन समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा इसके साथ ही सुविधाओं को और अधिक दुरुस्त किया जाएगा। वर्तमान में कचरे का उठाव 19 गाड़ियों से हो रहा है इसे बढ़ाकर अब कुल 36 गाड़ियों से कचरे का उठाव होगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगा। उन्होंने ⁠सफाई कर्मियों की संख्या को और अधिक बढ़ायी जाएगी और इनकी कार्य अवधि को भी छह से बढ़ाकर आठ घंटा की जाएगी। फाॅगिंग मशीन की संख्या भी तीन से बढ़ाकर पाँच कर दी गयी है।

स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की समस्या दुरुस्त करने के लिए दो के बजाय पाँच टीम क्षेत्र में कार्य करेगी। ⁠मानगो नगर निगम क्षेत्र की सभी पुरानी योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर चालू कर दी जाएगी. ऐसा नहीं करने वाले संवेदकों को नोटिस जारी की जाएगी। बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पु सिंह, उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत, मानगो क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पिंटु सिंह आदि मौजुद थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट