सोशल संवाद /जमशेदपुर : आज सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम श्री श्री गौरीशंकर मंदिर का सम्पन हुआ. जलाभिषेक कार्यक्रम में हज़ारो संख्या में महिलाये एवं पुरुष दोमुहानी से जल लेकर गाज़े बाजे के साथ पैदल यात्रा करते हुए मेडिकल बस्ती, धतकीडीह स्तिथ गौरी शंकर मंदिर मे जलाभिषेक किये. जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजकुमार सिंह दोमुहानी से पैदल यात्रा मे शामिल हुए तथा गौरी शंकर मंदिर मे पूजा अर्चना कर सभी शिवभक्तो के बीच प्रसाद वितरण किये.
यह भी पढ़े : मेरा मालिक है शिवाय- भजन
जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश मुखी, सागर मुखी, संजय कांसारी, ब्रजेश मुखी, दिलेश मुखी, सुनील मुखी, त्रिनाथ मुखी, परमेश्वर बेहरा, विकास मुखी, शेरू हेला, पोकलो, कृष्णा, माकनू और मंदिर कमिटी के काफ़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.