सोशल संवाद /डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के बी0कॉम0 सेकेण्ड सेमेस्टर के छात्र दीपांकर सांतरा ने 9वीं नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स में सफलतापूर्वक हिस्सा लिया. इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन बंगाल ओलंपिक एसोशिएशन द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ यूथ सर्विस एण्ड स्पोर्टस के संयुक्त तत्वावधान में 7 अपैल से 10 अप्रैल तक मालदा, पश्चिम बंगाल में किया गया.
यह भी पढ़े : नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने दूसरे विश्व स्तरीय हॉकी टर्फ और प्रसारण-स्तर के फ्लडलाइट्स का अनावरण किया
गोलमुरी गाड़ाबासा निवासी छात्र दीपांकर सांतरा ने बताया कि वे वर्ष 2019 से पश्चिम बंगाल बोलपुर साई सेंटर के स्पोर्टस् ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े.इनके कोच हरेंद्र सिंह को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जो झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं. दीपांकर इस वर्ष इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स में सोना देवी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. दीपांकर सांतरा ने बताया कि इसके बाद इनका लक्ष्य नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में खेलना है. ये आर्चरी के माध्यम से देश दुनिया में झारखंड का नाम रौशन करना चाहते हैं.