January 21, 2025 4:00 am

दिव्यांग और उनके परिवार मतदाता होंगे निर्णायक – डॉक्टर विशेश्वर यादव

सोशल संवाद/डेस्क : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिव्यांगजन सभी जमशेदपुर वासियों से अपना बहुमूल्य मतदान किसी पार्टी विशेष,किसी व्यक्ति विशेष या किसी धर्म विशेष पर ना देते हुए अपनी सूझबूझ और समाज के प्रति अग्रसर होने वाले प्रत्याशी को अपना सांसद के रूप मे चुनने का संकल्प ले और 25 तारीख को किसी भी प्रलोभन मे ना आकर दिव्यांग जनों के भलाई में कार्य करने वाले को सांसद चुने. डॉक्टर विशेश्वर यादव ने कहा कि सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 15845 दिव्यांग वोटर हैं जिनका परिवार अगर मिलते हैं तो 75000 से भी ऊपर दिव्यांग और उनके परिवार मतदाता होंगे.

जो निर्णायक के भूमिका में होंगे. इसलिए सभी दिव्यांगजन पहले मतदान फिर जलपान का पालन करे और अपने दिव्यांग भाई और देश को मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें। दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि जो दिव्यांगों गांव में रहते हैं उनको अभी तक मतदाता के रूप में पहचान नहीं हो पाई है अभी कई हजार दिव्यांग मतदाता और हैं जिनको पहचान की आवश्यकता है दिव्यांग को रोजगार देगा उसे अपना मत दें. डॉ विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि आने वाले विधानसभा में दिव्यांगजन भी अपना प्रतिनिधि मजबूती से रखें और दिव्यांगजन भी चुनाव लड़ेंगे

दिव्यांगों के सभी सदस्यों ने भी इसमें अपनी सहमति जताई और लोक सभा चुनाव में अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर मतदान को सुचारू और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न दिव्यांगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने करवाने का प्रयास भी करेगे. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए सभी मतदाता को जागरूक किया. जिसमें डॉ विशेश्वर यादव, डॉ विजय शंकर प्रसाद, अरविंद देशबंधु, सपन मांझी, मोहम्मद मुख्तार आलम, दीपक श्रीवास्तव, राजन शर्मा और विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर