March 31, 2025 4:43 am

उपकार संघ के प्रांगण में नवरात्र जावरा पूजा की सफलता हेतु चर्चा

उपकार संघ के प्रांगण में नवरात्र जावरा पूजा की सफलता हेतु चर्चा

सोशल संवाद / जमशेदपुर : उपकार संघ के प्रांगण में आज सदस्यों के  साथ एक बैठक आयोजित कर नवरात्र जावरा पूजा की सफलता हेतु चर्चा करते हुए उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि उपकार संघ का इस वर्ष 40 वर्ष है इस पूजा पर 71 श्रद्धालु के द्वारा माता का जोत सजाया जायेगा। इस पूजन मे छत्तीसगढ़,उड़ीसा,झारखंड एवं जमशेदपुर से श्रद्धालु गन की उपस्थिति रहती है।

यह भी पढ़े : 13 वर्षीय बालक लापता, परिजनों ने पुलिस से की खोजबीन की मांग

इस वर्ष पूजा में हमारे अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,सांसद विद्युत वरुण महतो,विधायक सरजू राय,विधयाक पूर्णिमा दास,पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता,अमरप्रीत सिंह काले,राजकुमार सिंह,नीरज सिंह एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थित होगी। भजन मंडली नरेश वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी नवरात्रि माता की प्रस्तुति होगी इस बैठक में बसंत साहू,सतपाल साहू,नरेश वर्मा,उमाशंकर शर्मा,श्यामलाल साहू,अमन कुमार,कन्हैया यादव, साहिल शर्मा,सुजल शर्मा,विश्व साहू, हर्ष कुमार, नरेंद्र साहू,नरेंद्र वर्मा,कृष यादव,कुणाल यादव, विश्वकर्म वर्मा अन्य सदस्य और बस्ती वासी की उपस्थित रहे।

दिनांक 29 मार्च 2025 पूजा पंडाल के उद्घाटन से दिनांक 6 अप्रैल 2025 विसर्जन के पश्चात 7 अप्रैल 2025 को दोपहर में,महाप्रसाद वितरण के साथ दशमी जुलूस का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने