---Advertisement---

दिशोम गुरू शिबू सोरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो, धालभूमगढ़ मे प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम-विजय आनंद मूनका

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (कोल्हान) विजय आनंद मूनका ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा है धालभूमगढ़ मे प्रस्तावित एयरपोर्ट का निर्माण शीघ्र हो जिसका नामकरण दिशोम गुरू शिबू सोरेन के नाम पर रखते हुये दिशोम गुरू शिबू सोरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो। यह झारखण्ड और कोल्हान वासियों के तरफ से दिशोम गुरू को यह सच्ची और सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।

ये भी पढे :जमशेदपुर में शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जमशेदपुर को स्थापित हुये 100 वर्ष से अधिक हो चुके हैं।  जिसे देश के प्रतिष्ठित शहर स्टील सिटी के नाम से भी जाना जाता है और झारखण्ड राज्य की आर्थिक राजधानी के साथ औद्योगिक नगरी भी कहलाती है। लेकिन फिर भी आज इसका समग्र विकास नहीं हो पाया है। इसके लिये अत्यंत आवश्यक है जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना। 

यहां हजारों की संख्या बड़े, मध्यम एवं लघु उद्योग स्थापित है।  लेकिन अबतक हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है।जिसके कारण यहाँ आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई के लिये, मरीजों को ईलाज हेतु एवं आम जनता को हवाई यात्रा करने हेतु दूसरे शहर रांची या कोलकाता जाकर हवाई जहाज पकड़नी पड़ती है जो कि उनके लिये काफी परेशानी  और समय की बर्बादी होने वाली स्थिति होती है। 

एयरपोर्ट की अनुपलब्धता के कारण जमशेदपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों का विकास लगभग ठहर सा गया है। यहां एयरपोर्ट स्थापित होगा तो नये निवेश के रास्ते खुलेंगे।

धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास 2018-19 में हुआ था लेकिन अभी तक इसपर आगे और कुछ कार्रवाई नहीं हो पाई है।  आप जैसे उर्जावान एवं राज्य के विकास के प्रति सोच रखने वाले मुख्यमंत्री के द्वारा जमशेदपुर या इसके आसपास एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे पर आगे आकर कार्य करने से इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा और यह राज्य की आर्थिक राजधानी के लिये एक वरदान साबित होगा जो विकसित झारखण्ड राज्य के लिये भी नई दशा और दिशा भी तय करेगा। 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---