November 13, 2024 12:00 pm

रैश ड्राइविंग को लेकर आजादनगर में दो पक्षों में विवाद, दो घायल

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 रहीम पैलेस निवासी फारुक को रैश ड्राइविंग को लेकर शुक्रवार के शाम को बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर देर रात फारुक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. घटना में दोनों पक्ष से दो लोग घायल हुए है. गंभीर रुप से घायल फारुक को इलाज के लिए पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गई, वहीं दूसरे पक्ष के लोग आजादनगर थाना पहुंचे और घटना की सूचना दी.

घायल फारुक ने जानलेवा हमला करने का जेयार, आर्यन, अरीफ, रमेश समेत अन्य 10-15 लोगों पर आरोप लगाया है. सूचना के मुताबिक फारुक के छोटे भाई रेहान का रैश ड्राइविंग को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह युवक वहां से चला गया. कुछ देर बाद काफी संख्या लोग आएं और उसके साथ मारपीट करने लगे. रांची से लौटने के बाद फारुक पहुंचा. उसने विरोध किया तो उसपर हमला किया गया. जबरन उसे कार पर  बैठाने का प्रयास किया. शोरगुल के बाद लोग जुटे तो सभी लोग भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे