---Advertisement---

रैश ड्राइविंग को लेकर आजादनगर में दो पक्षों में विवाद, दो घायल

By admin

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 रहीम पैलेस निवासी फारुक को रैश ड्राइविंग को लेकर शुक्रवार के शाम को बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर देर रात फारुक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. घटना में दोनों पक्ष से दो लोग घायल हुए है. गंभीर रुप से घायल फारुक को इलाज के लिए पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गई, वहीं दूसरे पक्ष के लोग आजादनगर थाना पहुंचे और घटना की सूचना दी.

घायल फारुक ने जानलेवा हमला करने का जेयार, आर्यन, अरीफ, रमेश समेत अन्य 10-15 लोगों पर आरोप लगाया है. सूचना के मुताबिक फारुक के छोटे भाई रेहान का रैश ड्राइविंग को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह युवक वहां से चला गया. कुछ देर बाद काफी संख्या लोग आएं और उसके साथ मारपीट करने लगे. रांची से लौटने के बाद फारुक पहुंचा. उसने विरोध किया तो उसपर हमला किया गया. जबरन उसे कार पर  बैठाने का प्रयास किया. शोरगुल के बाद लोग जुटे तो सभी लोग भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट