सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा): केंदुझर के सुदूर ग्रामीण इलाके में बीते रविवार को केंदुझर सेवा संगम एवं संजुक्ता सेवा निकेतन के तत्वावधान में कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। लगभग 100 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल व गर्म कपड़े बांटे गए।
यह भी पढ़े : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन द्वारा दीघा गाँव, घाटशिला में मेगा मेडिकल एवं आई चेक-अप कैंप का सफल आयोजन
आपको बता दें कि यह संगठन हर वर्ष ठंड के मौसम में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण करता आ रहा है।
सर्वविदित है कि केंदुझर समेत पूरे ओडिशा में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में संगठन द्वारा वितरित किए गए गर्म वस्त्रों से लोगों को काफी राहत मिली है। संगठन के जनसेवा कार्यों की क्षेत्र में जोर-शोर से सराहना की जा रही है।








