सोशल संवाद / जमशेदपुर : जिला परिषद संख्या 5 के बिघुत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सूचीबद्ध कर एक ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग करनडीह के कार्यपालक अभियंता से मिलकर उन्हें सारी समस्याओं से अवगत करा,इन समस्याओं के जल्द समाधान का आग्रह किया,जिसमें मुख्य रूप से आठ ट्रांसफार्मर,करीब 50 पोल एवं एलटी केबल का कार्य शामिल है।
1. पूर्वी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत सिंगल हाउसिंग क्वार्टर राम मंदिर तालाब के पीछे स्थित डीटीआर के एलटी केबल का कार्य।
2. दक्षिण छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत मधु बस्ती, सुभाष नगर में 100 केवी अतरिक्त ट्रांसफार्मर के साथ एलटी केबल का कार्य।
3. दक्षिण छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत जनता फ्लैट नियर गयात्री नगर में 100 केवी अतरिक्त ट्रांसफॉर्मर एवं जयकुमार सिंह के घर से राहुल सिंह के घर तक एलटी केबल का कार्य।
4. पूर्वी छोटागोविंदपुर पंचायत अंतर्गत जनता मार्केट में अतिरिक्त 100 केवी का ट्रांसफार्मर।
यह भी पढ़े : झारखंड में हीटवेव का असर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश
5. पश्चिम छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत भोला बागान में अतिरिक्त 100 केवी का ट्रांसफार्मर।
6. उत्तर घोराबांधा पंचायत अंतर्गत बारीनगर झरना बस्ती में अतिरिक्त 100 केवी का ट्रांसफार्मर।
7. दक्षिण मध्य छोटागोविंदपुर अंतर्गत सारंग बेड़ा बस्ती में खराब 100 केवी ट्रांसफार्मर को चेंज किया जाए एवम एल टी केबल का कार्य।
8. पश्चिम छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर गिट्टी मशीन में 100 केवी अतरिक्त ट्रांसफार्मर एवम एल टी केबल कार्य।
9. पूर्वी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत रांची रोड पहाड़ी में स्थित डीटीआर में 150 मी एलटी केबल के साथ दो पोल ।
10. दक्षिण मध्य छोटगोविंदपुर अंतर्गत अशोक नगर पहाड़ी डीटीआर में लगभग 300 मी एलटी केबल एवं पांच पोल का कार्य
11.पूर्वी छोटगोविंदपुर पुराना थाना मोड़ स्थित 200 केवी डीटीआर के एलटी केबल का कार्य ।
12. पश्चिम छोटागोविंदपुर पंचायत अंतर्गत पटेल नगर रोड नंबर 4 में एलटी केबल का कार्य
13. उत्तरी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बालाजी नगर में लगभग 10 पोल एवं एलटी केबल का कार्य ।
14. उत्तरी छोटगोविंदपुर पंचायत स्थित कोचा टोला में दो पाल एवं एलटी केबल का कार्य ।
15. उत्तरी छोटागोविंदपुर पंचायत अंतर्गत कोंदाडीह बस्ती में दो पाल एवं एलटी केबल का कार्य ।
16. पूर्वी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत डबल स्टोरी ब्लॉक संख्या 186 से 190 तक एलटी केबल का कार्य ।
यह भी पढ़े : MGM अस्पताल में 15 दिनों से लाइलाज मरीज को भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया मदद
17. उत्तरी छोटागोविंदपुर पंचायत अंतर्गत सुंदरहातु बस्ती स्थित 200 केवी के ट्रांसफार्मर चालू नहीं हो पाया है, एलटी केबल और 12 पोल के साथ चालू किया जाए ।
18. पूर्वी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गोवर्धन पार्क स्थित डीटीआर में एलटी केबल का कार्य ।
19. दक्षिण छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत 100 केवी ट्रांसफॉर्मर एवम एल टी केबल का कार्य।
20. पूर्वी छोटगोविंदपुर अंतर्गत पुरन सेठ स्थित 100 केवी डीटीआर को 200 केवी किया जाय.
इस अवसर पर पंचायत समिति सद्स्य सतवीर सिंह बग्गा, रजनी दास, बालाजी भगत, किशोर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।