March 27, 2025 1:36 pm

झारखंड में हीटवेव का असर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

झारखंड में हीटवेव का असर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

सोशल संवाद / रांची : झारखंड सरकार ने हीटवेव को लेकर एक बार फिर से स्कूलों को बंद कर दिया है. राज्य में चार दिनों तक पड़ने वाली गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये अलर्ट को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी स्तर के स्कूलों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. 12 जून से 15 जून तक सारे स्कूलों को बंद किया गया है. केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी क्लास को छुट्टी दे दी गयी है. आदेश के तहत कहा गया है कि 12 जून से 15 जून तक केजी कक्षा से वर्ग 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े : Top Tourist Places Of Jharkhand

यह आदेश सारे सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और सभी निजी विद्यालयों पर लागू होगा.  पहले यह आदेश दिया गया था कि 15 जून तक सभी कक्षा तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से सुबह 11.30 बजे तक करायी जाये. लेकिन फिर से हीट वेभ बढ़ गया और लोग बेचैन होने लगे, जिसके बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. इस आदेश में कहा गया है कि उक्त अवधि के उपांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने