October 13, 2024 11:35 pm

झारखंड में हीटवेव का असर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

झारखंड में हीटवेव का असर, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

सोशल संवाद / रांची : झारखंड सरकार ने हीटवेव को लेकर एक बार फिर से स्कूलों को बंद कर दिया है. राज्य में चार दिनों तक पड़ने वाली गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये अलर्ट को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी स्तर के स्कूलों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. 12 जून से 15 जून तक सारे स्कूलों को बंद किया गया है. केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी क्लास को छुट्टी दे दी गयी है. आदेश के तहत कहा गया है कि 12 जून से 15 जून तक केजी कक्षा से वर्ग 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े : Top Tourist Places Of Jharkhand

यह आदेश सारे सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित और सभी निजी विद्यालयों पर लागू होगा.  पहले यह आदेश दिया गया था कि 15 जून तक सभी कक्षा तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से सुबह 11.30 बजे तक करायी जाये. लेकिन फिर से हीट वेभ बढ़ गया और लोग बेचैन होने लगे, जिसके बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. इस आदेश में कहा गया है कि उक्त अवधि के उपांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी