---Advertisement---

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने झांटीझरना पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 95– राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालिडीह, बूथ संख्या 96– अपग्रेडेड विद्यालय भुमरू तथा बूथ संख्या 97– अपग्रेडेड विद्यालय झांटीझरना का निरीक्षण कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित बूथों में मतदाताओं की संख्या आदि की जानकारी बीएलओ से ली।

ये भी पढ़े : सरयू राय ने किया राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में अतिरिक्त 6 कमरे का निर्माण कार्य का शिलान्यास

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इन सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, दिव्यांग जनों हेतु रैंप, बिजली की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, आगमन एवं निकास द्वार, साफ-सफाई और सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की भी समीक्षा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, अतः त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण अत्यंत आवश्यक है । मौके पर मौजूद घाटशिला के एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं बीएलओ को निर्देशित किया कि एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे इसे सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजन, महिला एवं वृद्ध मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं, ताकि सभी मतदाता निर्बाध और सुरक्षित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं स्वच्छता को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए तथा रैंप और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों का भी पूर्ण पालन किया जाए। मौके पर एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सीओ निशात अंबर व अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---