October 13, 2024 11:37 pm

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न

सोशल संवाद / सरायकेला-खरसावां: समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए।

यह भी पढ़े : 25 जून से 24 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करेंगे सत्यापन,छूटे हुए मतदाताओं का होगा पंजीकरण

बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों कुल 25 सूची में विभाग द्वारा 10  पर्यटन स्थलों को D कैटेगरी में अधिसूचित किया गया है, जिस पर समिति सदस्यों के द्वारा अन्य शेष बचे पर्यटन स्थलों के विकास हेतू को पुनः विभाग को सूची भेजनें का निर्णय लिया गया। इस दौरान ऐसे अधिसूचित पर्यटन स्थल जहां पर्यटक को श्रद्धालुओं की आवागमन अधिक है वैसे पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण,  साफ-सफाई, शौचालय तथा सीढ़ियों की मरमत्ती,साइनेज बोर्ड लगाने हेतू योजनाओं की स्वीकृत पर निर्णय लिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नें A , B तथा C कैटेगरी के पर्यटन स्थल पर ग्राम सभा के माध्यम से पर्यटन प्रबंधन समिति के गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, जिला भूअर्जन पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग अमित कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण (समिति सदस्य) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी