---Advertisement---

रांची में एक बार के DJ को गोली मार का हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एंड बार के DJ को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बार बंद होने के बाद पहुंचे थे अपराधी

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे चार अपराधी एक्सट्रीम बार में घुस गये और बार के डीजे संदीप प्रामाणिक उर्फ सैंडी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घायल संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सोमवार की सुबह-सुबह रांची सिटी डीएसपी वी रमन, चुटिया थाने की पुलिस के साथ एक्सट्रीम बार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बार के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसी आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. चुटिया थानेदार उमाशंकर ने बताया कि फायरिंग में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है.

कई राउंड की गई फायरिंग

बार में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रविवार रात कुछ चार-पांच युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनका डीजे संदीप और बार के कुछ अन्य कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद के बाद झड़प भी हुई लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया. उन्हें शांत कराया गया.

लेकिन कुछ देर बाद बार में शराब पी रहे पांचों युवक वापस आये, उस वक्त बार बंद था. हत्या आरोपी बार के ऊपरीतला पहुंचकर दीवार के सहारे संदीप मोबाइल देख रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने स्वचालित मशीनगन से सीने पर गोली मार दी.इसके बाद उन्होंने बार के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.

एसएसपी ने लिया जायजा
फायरिंग की घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने गोलीबारी और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---