---Advertisement---

सदर अस्पताल में डाॅक्टर, नर्सों को दिया गया आग लगने पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
सदर अस्पताल में डाॅक्टर, नर्सों को दिया गया आग लगने पर आपदा प्रबंधन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा नगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल के चिकित्सको, नर्सों ,टेकनिकल, नन टेकनिकल कर्मचारियों को फायर संयत्र के प्रयोग विधि सावधानियां का प्रशिक्षण मॉक ड्रिल कर दिया गया। सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया की सदर अस्पताल खास महल में आगजनी आपदा से बचाव कार्य के लिए दो प्रकार के फायर संयंत्र रखे गए हैं । कार्बन डाइऑक्साइड सयंत्र और डीसीपी फायर संयत्र । कार्बन डाई ऑक्साइड फायर संयत्र का प्रयोग एक्सरे  अल्ट्रासाउड  एमआरआई कंप्यूटर इत्यादि मशीनरी में आग लगने पर बुझाने में प्रयोग किया जाना चाहिए वही कार्यालय परिसर सामान्य जगहों पर आग लगने पर सोडियम बाई कार्बोनेट फायर संयत्र ( डीसीपी) का प्रयोग किया जाना चाहिए । इसके प्रयोग से लाभ और हानियां को भी बताया गया।

यह भी पढ़े : प्रेत महिला सड़क पर खड़ी होकर लोगों को पुकारती है, जिसकी वजह से हो चुकी है कई सड़क दुर्घटनाएं

दोनों प्रकार के फायर संयत्र का प्रयोग कर आग बुझाने का मॉक ड्रील कर प्रशिक्षित किया गया। डेमोस्ट्रेटर शंकर प्रशाद द्वारा फायर संयंत्र के साथ घरेलू गैस सिलेंडर लिकेज से लगने वाली आग को बुझाने की विधियों को भी प्रशिक्षित किया गया। जलने , कटने ,चोट लगने पर बैंडेज करने की विधि का प्रशिक्षण डेमोस्ट्रेटर अनामिका मंडल द्वारा प्रस्तुत की गई ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ डेमोस्ट्रेटर शंकर प्रशाद  अनामिका मंडल गुलशन कुमार ,पी हरी बाबू, के साथ सदर अस्पताल के चिकित्सक विमलेश कुमार क्वालिटी मैनेजर प्रेमा मरांडी , विलासी टोप्पो आईसीयू प्रभारी राखी प्रीतम , कैंटीन प्रबंधक रिंकू देवी ,तुराम अहमद कुसुम कुमारी के साथ अस्पताल के सभी नर्स टेकनिशियन ,कैंटिन और सफाई कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---