---Advertisement---

10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण कैंप में बोलानी डी ए भी पब्लिक स्कूल के दर्जनों एनसीसी कैडर शामिल हुए

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ): बड़बिल – बोलानी टाऊनशिप में स्थित डी ए भी पब्लिक स्कुल के दर्जनों एनसीसी कैडर बीते दिनो केंदुझर जिले के ओडिशा अर्दशा विद्यालय में आयोजित 10दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे हिस्सा लिया। एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मयूर घडगे – लेफ्टिनेंट कर्नल कमांडिग आफिसर 14बटालियन केंदुझर ओडिशा उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में केंदुझर एवं मयुभंज जिले के 28डीएभी पब्लिक स्कुल सह 4 डीएभी कॉलेज के 600 एनसीसी कैडर शामिल हुए।

यह भी पढ़े : आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर में सत्यनारायण व्रतम धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

शिविर में एनसीसी कैडरो ने बंदूक चलाने से सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत संगीत, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया। कैडरो के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया था। बोलानी एन सी सी कैडरो ने आयोजित सभी कार्यक्रम मे बढ़ चढ कर हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment