October 15, 2024 3:00 am

डॉ. अजय कुमार ने घर नहीं टुटने देने का भुईंयाडीह के लोगों को दिलाया भरोसा

डॉ. अजय कुमार ने घर नहीं टुटने देने का भुईंयाडीह के लोगों को दिलाया भरोसा

सोशल संवाद / जमशेदपुर:  भुईंयाडीह के कल्याण नगर,इन्द्रानगर भुईया नगर और छायानगर सहित स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे बसे 150 परिवार के लोगों से बुधवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने मुलाकात कर उन्हें इस मामले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही भरोसा दिलाया कि एक भी घर टुटने नहीं दिया जाएगा। मौके पर उन्होंने कहा कि यह अब केवल आपकी लड़ाई नहीं रह गई हम इसको अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे। आप निश्चिंत रहिए की इंडिया गठबंधन की सरकार के रहते एक भी घर टुटने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : दिल्ली की सैर के बाद देर रात वापस अपने गांव लौटे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन; कहा तीनों बिंदुओं पर अब भी कायम

डॉ. अजय ने लोगों को बताया कि रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। वहीं 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संदीप बनर्जी एनजीटी(नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) में भुईंयाडीह के लोगों का पक्ष रखेंगे। इसका पूरा खर्च वो स्वंय (डॉ. अजय कुमार) वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि अटर्नी जनरल राजीव रंजन ने आश्वस्त किया की लोगों के घरों के बचाने को लेकर सरकार एनजीटी में अपना पक्ष रखेगी। डॉ. अजय ने कहा कि आप लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरुरत नहीं है। हर मोर्चे पर हम आपके साथ है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में डॉ. अजय कुमार ने सबसे पहले पहल करते हुए 13 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। वहीं रांची हाई कोर्ट में एनजीटी के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर किया गया। वहीं अजय कुमार के आग्रह पर ही सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने संदीप बनर्जी इस केस की पैरवी करने का आश्वासन दिया है। अजय कुमार इस मामले को गंभीरता से लेकर लगातार कार्य कर है। इस क्रम में आज डॉ. अजय ने भुईंयाडीह के लोगों से मुलाकात कर उन्हें इस मामले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश साहू , निरंजन प्रसाद, रौनक कुमार, रजनीश सिंह, रवि रंजन, राजकिशोर गुप्ता, शिबू महतो, प्रीति, देवी, रानी, खुसबू, संतोष गुप्ता, राहुल सिंह, मुन्ना साव, युवा कांग्रेस के विधानसभा के उपाध्यक्ष गौतम साहू, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। बड़ी संख्या में बस्ती वासी के महिलाएं उपस्थित थी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी