सोशल संवाद/डेस्क: शरीर में खून की कमी होने से चक्कर आना,थकान, थोड़ा सा काम करने से सास फूल जाने की समस्या हो सकती है. ऐसे आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए.
यह भी पदे:मेमोरी पावर को करना है मजबूत तो खाएं ये ड्राई फ्रूट्स
चुकंदर का जूस (Beetroot Juice)
शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के लिए चुकंदर के बढ़िया विकल्प है. अगर आपके खून में हीमोग्लोबिन का लेवल कम है, तो आप चुकंदर का सेवन कर सकते हैं. चुकुंदर आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. साथ ही इसमें पोटैशियम, विटामिन सी और मैंगनीज की भारी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में अगर आप कम होते हीमोग्लोबिन से परेशान हैं, तो चुकंदर का जूस आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
पालक की स्मूदी
अगर आपके शरीर में भी हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो रहा है, तो इसके लिए आप पालक की स्मूदी पी सकते हैं. पालक में पाए जाने वाले आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में काफी सहायक होते हैं. इसे बनाने के लिए दो कप पालक में 5-6 काजू और नारियल मिलाकर अच्छे से पीस लें. अब इस तैयार स्मूदी को पी जाएं. हीमोग्लोबिन बढ़ाने के साथ ही यह ड्रिंक आपकी एनर्जी भी बढ़ाएगा.
अनार का जूस
शरीर में खून बढ़ाने के लिए अनार भी एक बढ़िया विकल्प है. अगर आप अपना हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए अनार का जूस पी सकते हैं. अनार में आयरन और विटामिन सी की अच्छी-खासी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में इसका जूस पीने से शरीर में खून की कमी दूर होगी। साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई भी बेहतर तरीके से होगी. अनार का जूस बनाने के लिए एक कप अनार के दानों को पीसकर छलनी से छान लें. रोजाना एक ग्लास जूस पीने से कई समस्याओं में राहत मिलेगी.
आलूबुखारे का जूस
सेहत के लिए फायदेमंद आलूबुखारा भी हीमोग्लोबिन की कमी पूरी करने में सहायक साबित होगा. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें आयरन और पौटेशियम की भी भारी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में हीमोग्लोबिन स्तर बढ़ाने के लिए आलूबुखारा का जूस पी सकते हैं. इसे तैयार करने के लिए 5-6 आलूबुखारे लें और धोकर इसके बीज निकाल दें. अब इसमें एक कप पानी, एक चम्मच नींबू और दो चम्मच शक्कर डालकर मिलाकर पीस लें.
हलीम ड्रिंक
हलीम के बीज भी आयरन से भरपूर होते हैं. साथ ही इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, फाइबर, कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व भी होते हैं. ऐसे में अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल कम हो गया है, हलीम की ड्रिंक आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. इस ड्रिंक को बनाने के लिए आधे ग्लास पानी में एक चम्मच हलीम के बीज और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इस ड्रिंक को दो घंटे के लिए रख दें और फिर बाद में इसे पी लें.
सोशल संवाद / जमशेदपुर: टाटा स्टील UISL, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के सहयोग से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : वाई नागेश्वर राव के बिष्टुपुर स्थित निवास एन रोड के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई 19 से 22 दिसंबर 2024…
सोशल संवाद / डेस्क : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गृह…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जिला प्रशासन, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा पिल्लई टाउन हॉल में प्रमंडलीय…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायस सरयू राय ने कहा है कि…