---Advertisement---

राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के बाराबंकी घाटी निकट एक ट्रक के अंदर चालक मृतक अवस्था मे मिला; लू लगने से मौत की आशंका

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ): बड़बिल तहसील के य रूगुडीह थाना क्षे के बाराबंकी घाटी निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 520के मुख्य मार्ग पर एक खड़ै ट्रक के अंदर मृतक अवस्था मे चालक मिला ।सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शरीर को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। लू लगने से चालक की मौत की आशंका जताई गई।पुलिस जाँच मे जुट गई।घटना के संबंध मै प्राप्त सूचना अनुसार एक मालवाहक ट्रक OD09V-4489 जो भद्राशाही से राउरकेला की ओर जा रहा था।बाराबंकी घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के मुख्य मार्ग पर खड़ा था।

उक्त ट्रक का इंडिकेटर जल रहा था। इस मार्ग पर चलनै वाले अन्य ट्रक चालक ने बीच मार्ग पर खड़ै ट्रक देखकर दरबाजे खोलकर देखा तो नाजारा अलग था।स्टेरिंग के पास ही चालक मृत अवस्था मे था।उसके बाद गाड़ी मालिक एवं पुलिस को सूचना दी गई।लोगो के अनुसार बीते गुरूवार को प्रचंड गर्मी थी।हो सकता है,कि मृतक चालक लू के चपेट मे आ गया होगा। और चालक की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 520पर चलने वाले राहगीरों एवं अन्य मालवाहक ट्रक चालक के अंदर एक सवाल उठना आरंभ हो गया कि 20घंटे से अधिक समय सै मुख्य मार्गो पर खड़ै ट्रक जिसका इंडिकेटर जल रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग टीम की नजर कैसे नही पड़ी। उक्त घटना पैट्रोलिंग टीम के कार्यसैली की पोल खोल रही है । फिलहाल जाँच चल रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट